` टाटा मोटर्स के वाहनों की कीमतों में होगी 25 हजार रुपए की बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स के वाहनों की कीमतों में होगी 25 हजार रुपए की बढ़ोतरी

Tata Motors vehicles prices will rise by 25 thousand rupees share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: देश की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि नए साल से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 25 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की जा रही है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में यात्री वाहनों की कीमतों में न्यूनतम पांच हजार रुपए और अधिकतम 25 हजार रुपए की वृद्धि की जाएगी। कंपनी के यात्री वाहन कारोबार के प्रमुख मयंक पारिक ने कहा कि स्टील, एल्युमीनियम, तांबा और रबड़ जैसे कच्चे माल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के मद्देनजर लागत का भार ग्राहकों पर डालने का निर्णय लिया गया है और इसी के तहत कीमतों में वृद्धि की जा रही है। हालांकि कार के किस मॉडल के दाम कितने बढ़ेंगे, अभी कंपनी ने यह जारी नहीं किया है। रेनो इंडिया हैचबैक क्विड से एसयूवी डस्टर तक की बिक्री करती है। क्विड की शुरुआती कीमत  2.64 लाख (शोरूम दिल्ली) है। वहीं एसयूवी डस्टर की अधिकतम कीमत 13.77 लाख रुपए (शोरूम दिल्ली) है। इससे पहले टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी जनवरी से अपनी व्हीकल्स की कीमतें 3 फीसदी तक बढ़ाने एलान किया था।

Tata Motors vehicles prices will rise by 25 thousand rupees

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post