इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने नए मालवहन वाहन (पिक-अप) टाटा जीनॉन योद्धा को बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 6.05 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस वाहन के प्रचार के लिए उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वह कंपनी के अन्य कमर्शियल वाहनों का भी प्रचार करते हैं। कंपनी ने बताया कि यह वाहन 4x2 और 4x4 और एकल कैब और दो कैब वाले वर्जन में उपलब्ध है। इसमें तीन लीटर का डीजल इंजन है। यह पर्यावरण मानक भारत स्टेज-3 और भारत स्टेज-4 दोनों का अनुपालन करने वाले संस्करणों में उपलब्ध है। इसमें अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ ही एक्सटीरियर में भी बदलाव किया गया है। बाहरी बदलावों में फॉग लैंप्स के साथ नया बंपर, नई ग्रिल और साथ ही इसमें एलॉय व्हील भी लगे हैं। Xenon Yodha में इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डैशबॉर्ड और नई सीट भी शामिल है। सेफ्टी के लिहाज से पिकअप ट्रक में ए.बी.एस. (एंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम) और डुअल एयरबैग लगा है।