` टीएमसी के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

टीएमसी के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

TMC MP Sudip Bandyopadhyay arrested by CBI share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कोलकाता: रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया था। इस मामले में सीबीआई की टीमों ने सुदीप बंदोपाध्याय से पूछताछ की।गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस जारी किया था। पहले के दो नोटिसों का तृणमूल सांसद ने कोई जवाब नहीं दिया था। इससे पहले सुबह सीबीआई दफ्तर पहुंचे सुदीप बांदोपाध्याय ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों नोटिस भेजा जा रहा है। यहीं जानने के लिए मैं आया हूं। इसी मामले में टीएमसी के एक अन्य सांसद तापस पाल से पिछले हफ्ते पूछताछ हुई थी। बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी ने आपातकाल बैठक बुलाई है। टीएमसी सांसद की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी खासी नाराज नजर आईं। उन्होंने इसे राजनीतिक से प्रेरित करार देते हुए कहा कि अगर वो (बीजेपी) लोग ऐसा सोचते हैं कि संदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद हम प्रदर्शन नहीं करेंगे तो वो गलत हैं। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चैलेंज करते हुए कहा कि आप कितनी भी कोशिश कर लें, आप हमारी आवाज को नहीं दबा सकते।

TMC MP Sudip Bandyopadhyay arrested by CBI

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post