इंडिया न्यूज सेंटर, कोलकाता: रोजवैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में आरोपी टीएमसी सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बनर्जी को सीबीआई आज भुवनेश्वर कोर्ट पेश करेगी। सीबीआई ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बनर्जी को रोजवैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। रोजवैली चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बनर्जी की गिरफ्तारी के तुरंत बाद तृणमूल समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर धावा बोल दिया। हजारों की तादाद में पहुंचे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, इससे भाजपा के कम से कम 17 कार्यकर्ता घायल हो गए। वहीं बुधवार सुबह कथित टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा सीनियर बीजेपी लीडर के घर पर बम से हमला करने की भी खबर आई है। पुलिस ने बताया कि सुदीप की गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के कुछ कार्यकर्ता भाजपा दफ्तर के सामने पहुंचकर नारेबाजी व पथराव करने लगे। इससे भाजपा के डेढ़ दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए।