` टीचर से परेशान 13 साल के छात्र ने उठाया जो कदम, जानकर लगेगा झटका

टीचर से परेशान 13 साल के छात्र ने उठाया जो कदम, जानकर लगेगा झटका

crime share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, ग्वालियर। एक कागज गुम होने पर स्कूल में टीचर ने 7वीं क्लास के मासूम बच्चे को कई बार बेइज्जत करके प्रताडि़त किया। इससे दुखी होकर उसने सुसाइड नोट लिखा और मां की साड़ी को पंखे में फंसाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने इस मासूम को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मुरैना के जौरा कस्बे में देवदत्त दांतरे अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका 13 वर्षीय बेटा प्रियांशु मुरैना के टीएसएस इंटरनेशनल स्कूल में पढऩे जाता था। सोमवार की शाम को प्रियांशु स्कूल से 4 बजे लौटा और अपने को कमरे में बंद कर लिया। 4.40 पर उसका छोटा भाई तेजस कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने खिडक़ी से झांका तो प्रियांशु छत पर पंखे से लटका हुआ था। तेजस ने तुरंत अपनी मां को खबर की। उस समय घर में कोई पुरुष नहीं था। घर की महिलाएं ही खिडक़ी से कमरे में गई और प्रियांशु को छत से उतारा। प्रियांशु ने मां की साड़ी से ही फंदा बनाकर सुसाइड किया था। 13 साल के प्रियांशु ने सुसाइड करने से पहले कॉपी में नोट लिखा। इस नोट में उसने लिखा कि स्कूल के डीएस सेंगर सर ने मुझे जमकर प्रताडि़त किया। इससे दुखी होकर वह सुसाइड कर रहा है। प्रियांशु ने यह भी लिखा कि पापा-मम्मी व भाई इस कदम से नाराज होंगे, लेकिन उसके पास कोई रास्ता नहीं है। पुलिस ने स्कूल टीचर डीएस सेंगर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
crime

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post