इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे टैस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। शमी के बैकअप के तौर पर मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बुलाया गया है। इस संबंध में बीसीसीआई ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे को उनके दाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर के कारण शेष दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। रहाणे को अभ्यास सत्र के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। बीसीसीआई ने साथ ही बताया कि शमी के घुटने में सूजन है और उनके बैकअप के तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।