इंडिया न्यूज सेंटर, विशाखापट्टनम: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने दूसरी पारी में 204 रन बनाए। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 405 रन का लक्ष्य दे दिया। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्राड और आदिल राशिद ने 4-4 विकेट चटकाए। मैच में इंग्लैंड की पहली पारी टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी के कारण सस्ते में निपट गई थी। थी। अश्विन ने 67 रन पर 5 विकेट लिए और उनके लिए यह पहला मौका है जब उन्होंने इंगलैंड के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। यह 22वां मौका है जब अश्विन ने किसी टैस्ट मैच की पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं। भारत को पहली पारी में दो सौ रन की बढ़त मिली थी।