इंडिया न्यूज सेंटर, मोहाली : टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। मंगलवार को 103 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया के दो खिलाड़ी मुरली विजय और पुजारा आउट हुए। पार्थिव पटेल 67 और विराट कोहली 6 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 236 रन पर ही सिमट गई थी। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 78 और हमीद ने 59 रन बनाए। भारत के लिए सबसे अधिक आर. अश्विन ने 3, जबकि रवींद्र जडेजा, जयंत यादव और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 417 रन बनाए।