इंडिया न्यूज सेंटर, विशाखापटनम : टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच जीत लिया है। विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने विशाल अंतर से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड की टीम 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच के बाद 158 रन पर ही ढेर हो गई। इस प्रकार टीम इंडिया को 246 रनों से बड़ी जीत हासिल हो गई। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टॉ 34 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। टीम इंडिया की ओर से दोनों ऑफ स्पिनर आर अश्विन और जयंत यादव ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की उम्मीदें जो रूट से थीं, जिन्होंने विराट के हाथों जीवनदान पाने के बाद 25 रन बनाए, लेकिन आगे टिक नहीं पाए। गौर हो कि टीम इंडिया ने रविवार को चौथे दिन के खेल के अंतिम ओवर में जमकर खेल रहे एलिस्टर कुक (54) को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की थी, वहीं सोमवार सुबह भी उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि दिन के तीसरे और पारी के 63वें ओवर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अश्विन की गेंद पर जो रूट को जीवनदान दे दिया था।