इंडिया न्यूज सेंटर, विशाखापट्टनम : यहां शनिवार को खेले गए आखिरी एकदिवसीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर पांच वनडे मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली है। इस शानदार जीत के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा। मिश्रा ने न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। गेंदबाज अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए जबकि उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव को एक-एक विकेट मिला। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए पचास ओवर में 270 रनों की चुनौती रखी थी लेकिन कीवी टीम सिर्फ 79 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेजा। इसके कप्तान विलियम्सन और लाथम ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन लाथम भी (19) के निजि स्कोर पर चलते बने।