इंडिया न्यूज सेंटर, विशाखापटनम: भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच यहां खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 270 रन का टारगेट दिया। मैच में एक समय में टीम इंडिया तीन सौ के पार जाती दिख रही थी, लेकिन धोनी और कोहली के आऊट होने के बाद उम्मीद खत्म हो गई और अंत में भारतीय टीम 6 विकेट खोकर 269 रन ही बना सकी। स्लॉग ओवर्स में अक्षर पटेल (24) और केदार जाधव (39) ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 6.3 ओवर्स में 46 रन जोड़ते हुए टीम इंडिया को सम्मानित स्कोर तक पहुंचाया। धवल कुलकर्णी और हार्दिक पंड्या की जगह जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव को टीम में शामिल किया गया है।