इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रिएलिटी शो बिग बॉस के पिछले सीजन के विनर प्रिंस नरूला इन दिनों एंड टीवी के शो बढ़ो बहू में पहलवान के रोल में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनकी शादी भारी भरकम वजन वाली लडक़ी के साथ होने वाली है। सूत्रों की मानें, तो हाल ही में एक ऐसा सीन फिल्माया जा रहा था, जब इस शादी से नाखुश प्रिंस नरूला शो में फांसी लगाते हैं लेकिन सीन की शूटिंग के दौरान सच ही में प्रिंस के पैरों के नीचे लगा टेबल खिसक गया और वह रस्सी से झूल गए। हालांकि प्रॉडक्शन की टीम ने तुरंत भागकर उन्हें रस्सी से उतार लिया, लेकिन फिर भी उनके गले पर रस्सी के निशान पड़ गए। इस वजह से कुछ देर के लिए शो की शूटिंग भी रोकनी पड़ी। प्रिंस बताते हैं, जब ऐन मौके पर मेरा सपॉर्ट स्टूल खिसक गया, तो कुछ देर के लिए तो मैं वाकई घबरा गया था। मेरे गले पर रस्सी के निशान भी बन गए, लेकिन अच्छी बात यह रही कि डायरेक्टर साहब ने कैमरा ऑन रखा हुआ था, तो उनको रियल सीन मिल गया।