इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: मशहूर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की बहू अक्षरा इन दिनों अपने वेकेशन को एंजॉय करने में व्यस्त हैं। अक्षरा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में शो से बाहर हो गईं हैं और अब वो खुलकर मस्ती करने में बिजी हो गईं है इसलिए वो लोनावला छुट्टियां मनाने पहुंची हैं। सूत्रों के अनुसार हिना का शोमेकर्स के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसके बाद उन्हें ये सीरियल छोडऩा पड़ा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोनावला हॉलीडे की कई तस्वीरें शेयर की हैं। हिना अपने वेकेशन के दौरान योगा करती नजर आईं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने स्वीमिंग पूल में नहाने का भी पूरा मजा लिया और ट्रैकिंग भी की। आपको बता दें कि साल 2009 में हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से बतौर लीड डेब्यू किया था। इस साल नवंबर में मेकर्स के साथ हुए विवाद के बाद वो शो से बाहर हो गईं थीं।