बैंकॉक: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 एशिया कप जीत लिया है। रविवार को एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मिताली राज (नाबाद 73) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को पाकिस्तानी खिलाड़ी निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर भी हासिल नहीं कर पाई और 17 रनों से हार गई। पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ 104 रन ही बनाए। भारत के लिए मिताली के अलावा, झूलन गोस्वामी ने 17 रनों का अहम योगदान दिया। इस पारी में पाकिस्तान के लिए अनम अमीन ने दो जबकि सना मीर और सादिया यूसुफ ने एक-एक सफलता हासिल की।