सिंगापुर: डब्ल्यूटीए फाइनल्स टूर्नामेंट के टेनिस मैच के दौरान अजीब सा नजारा देखने को मिला। रूसी टेनिस खिलाड़ी स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने कैंची लेकर अपने ही सिर के बाल काट डाले और फिर फूट-फूटकर रो पड़ीं। इसके बाद इस खिलाड़ी ने डिफेंडिंग चैम्पियन एग्निएस्का रदवांस्का के खिलाफ मैच प्वाइंट बचाया और एग्निएस्का को 7-5 1-6 7-5 से हराकर खिताब जीत लिया। सत्र की आखिरी चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई करने के 48 घंटे से भी कम समय में अपना पहले दौर का राउंड रॉबिन मैच खेलने उतरीं स्वेतलाना कुजऩेत्सोवा बिल्कुल थकी-मांदी लग रही थीं, लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ सिंगापुर इन्डोर स्टेडियम में बैठे दर्शक भौंचक्के रह गए। दरअसल तीसरे सेट की शुरुआत में स्वेतलाना ने कैंची लेकर खुद ही अपने बाल काट डाले।