इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: डिस्ट्रिक टेबल टेनिस ओपन टूर्नामेंट में इनोसैंट हार्टस स्कूल ग्रीन माडल टाऊन की छात्राओं कृषिका और मान्या ने शानदार प्रदर्शन करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। कृषिका ने अंडर 12 कैटेगरी में एपीजे स्कूल को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। इसके बाद ओपन टूर्नामेंट में कृषिका ने वर्ग-15 में दूसरा, वर्ग-18 में तीसरा तथा वर्ग 21 में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कृषिका ने अपने अच्छे प्रदर्शन द्वारा 4 टीमों में स्थान बनाकर पंजाब की टीम में खेलने के लिए जगह बनाई। इसी प्रकार मान्या ने भी अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 12 वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस के कोच तिलक राज का कहना है कि वह दोनों अपने खेल के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं तथा बहुत मेहनत करती हैं। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने दोनों छात्राओं को बधाई दी।