इंडिया न्यूज सेंटर, राजकोट : इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 311 रन बना लिए। इंग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली (99) और बेन स्टोक्स (19) नाबाद लौटे। इंग्लैंड के बल्लेेबाज जो रूट ने 124 रन बनाए। यह एशियाई धरती पर उनका पहला और करियर का आठवां, जबकि भारत के खिलाफ तीसरा शतक रहा। मोइन और रूट के बीच 179 रनों की साझेदारी हुईष टीम इंडिया की फील्डिंग बेहद खराब रही और उसने ओपनर एलिस्टर कुक (21) और हसीब हमीद (31) दोनों को दो-दो कैच छोड़े। हालांकि दोनों कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ उतरी, लेकिन उसे इसका कोई खास फायदा नहीं मिला। स्पिनर आर अश्विन ने दो, तो रवींद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया। गौरतलब है कि टीम इंडिया इंग्लैंड से पिछली 3 टेस्ट सीरीज में नहीं जीत पाई है।