` ट्रंप और हिलेरी के बीच आखिरी दौर की बहस खत्म
Latest News


ट्रंप और हिलेरी के बीच आखिरी दौर की बहस खत्म

Trump and the final round of the debate over Clinton share via Whatsapp

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच बुधवार तीसरी और आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। 90 मिनट की यह बहस लास वेगास के यूनीवर्सिटी ऑफ नेवाडा में हुई। बहस से पहले दोनों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। बहस की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट से हुई। हिलेरी ने इस विषय पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अमेरिका के लोगों का साथ देने की जरूरत है, कंपनियों और अमीरों को नहीं। हिलेरी ने कहा कि वो इस विषय पर ट्रंप से असहमत हैं। ट्रंप ने कहा कि मैं ऐसे जज कि नियुक्ति करूंगा जो कि दूसरे संशोधन की रक्षा कर सकें। आतंक पर ट्रंप ने कहा कि हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद रोकेंगे। हिलेरी ने कहा कि आईएसआईएस से मोसुल शहर वापस लेना ही लक्ष्य है। मैं मानती हूं कि ये कठिन है। हम बगदादी के खिलाफ वैसा ही अभियान छेड़ेंगे जैसा हमने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ छेड़ा था। ट्रंप ने कहा कि इरान, इराक पर दबदबा बना रहा है और हमने उनके लिए यह आसान कर दिया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद हिलरी और बराक ओबामा से ज्यादा स्मार्ट हैं।  इस डिबेट में सबकी नजर ट्रंप पर थी क्योंकि बीते दो डिबेट के बाद आए पोल के नतीजों में वे पिछड़ते नजर आए थे। 70 साल के रिपब्लिकन कैंडिडेट और अरबपति बिजनसमैन ट्रंप की छवि को बीते कुछ दिनों में काफी नुकसान पहुंचा है। कई महिलाओं ने उन पर शारीरिक अभद्रता के आरोप लगाए हैं। हालांकि, ट्रंप इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं। उनका कहना है कि उनके खिलाफ यह साजिश हिलेरी रच रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनसे ज्यादा महिलाओं का सम्मान कोई नहीं करता। 68 साल की पूर्व अमेरिकी सेक्रटरी ऑफ स्टेट हिलेरी सभी नैशनल पोल्स और चुनाव के नजरिए से अहम राज्यों में शुरुआती बढ़त बनाते नजर आई हैं। क्लिंटन भी पारदर्शिता और नैशनल सिक्यॉरिटी से जुड़े सवालों से घिरी रही हैं। 2009 से 2013 के बीच बतौर सेक्रटरी ऑफ स्टेट काम करते हुए प्राइवेट ईमेल सर्वर के इस्तेमाल को लेकर विरोधी उनपर निशाना साधते रहे हैं। क्लिंटन और ट्रंप फाउंडेशन पर बहस करते हुए हिलेरी ने कहा कि मैंने जो भी किया है, वो देश के हित में किया है। ट्रंप ने प्रतिवाद करते हुए कहा कि आपका क्लिंटन फाउंडेशन एक क्रिमिनल इंटरप्राइजेज है। आपको सऊदी अरब से फंड मिलता है। हिलेरी क्लिंटन को हाल ही में जारी एक सर्वेक्षण में उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर छह अंकों की बढ़त मिली है। फॉक्स न्यूज का यह सर्वे ऐसे समय आया है जब राष्ट्रपति पद के चुनाव में महज तीन हफ्ते बचे हैं वहीं यौन उत्पीडऩ के आरोपों की वजह से डोनाल्ड ट्रंप कुछ अहम राज्यों में पिछड़ रहे हैं। पहली दो बहसों में हिलेरी का पलड़ा भारी रहा है।

Trump and the final round of the debate over Clinton

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी