न्यूयॉर्क: यहां के जॉन एफ कैनेडी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से रवाना होने वाले विमान में सवार ट्रंप की बेटी इवांका पर गुस्सा करने वाले शख्स को जेट ब्लू एयरवेज ने फ्लाइट से उतार दिया। हालांकि एयरवेज ने मामले में कोई और जानकारी देने से मना कर दिया। विमान में सवार एक अन्य पैसेंजर के मुताबिक, फ्लाइट में ट्रंप की बेटी इवांका को देखने के बाद अचानक से एक शख्स गुस्सा हो गया। उसने कहा, ओह माय गॉड, यह बुरा सपना है। जब जेट ब्लू स्टाफ ने शख्स को शांत कराने की कोशिश की तो वह फिर बोला, इन्होंने हमारा देश बर्बाद कर दिया अब ये हमारी फ्लाइट बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक यह सब बोलते हुए वह शख्स चिल्लाया नहीं बस गुस्सा हुआ। इवांका ट्रंप अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए हवाई जा रही थीं। इस मुद्दे पर ट्रंप के सत्ता हस्तांतरण दल ने कोई कमेंट नहीं किया। जेट ब्लू ने एक लिखित बयान में कहा, हमारी टीम ने पैसेंजर को प्लेन से उतारने के बाद उसे अगली फ्लाइट में भेजा। हालांकि अभी तक उस व्यक्ति का पता नहीं लग सका है जिसे प्लेन से उतारा गया।