` ट्रंप के नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर माइकल फ्लिन ने दिया इस्तीफा

ट्रंप के नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर माइकल फ्लिन ने दिया इस्तीफा

Trump National Security Advisor Michael Flynn's resignation share via Whatsapp

वॉशिंगटन: अमेरिका के नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर माइकल फ्लिन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार रात पद छोडऩे का ऐलान किया। फ्लिन ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब उनके रूसी अफसरों से संबंधों से जुड़ा विवाद तूल पकड़ रहा था। आरोप है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले उनके रूसी अफसरों से रिश्ते थे। फ्लिन के इस्तीफे के बाद रिटायर्ड जनरल कीथ केलॉग को कार्यकारी एनएसए बनाया गया है। कीथ नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल में चीफ ऑफ स्टाफ रहे हैं। इस्तीफा देने के बाद माइकल फ्लिन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से दिल से माफी मांगी है और दोनों ने उनकी माफी को कबूल कर लिया है। फ्लिन ने अपने इस्तीफे में लिखा है, दुर्भाग्यवश तेजी से हुए घटनाक्रम की वजह से मैंने असावधानीपूवर्कक निर्वाचित उप राष्ट्रपति और दूसरों को रूसी राजदूत को किए गए मेरे कॉल्स की पूरी जानकारी नहीं दी। फ्लिन के इस्तीफे में रूसी राजदूत के साथ हुई उनकी बातचीत के बारे में कोई डीटेल्स नहीं हैं।

Trump National Security Advisor Michael Flynn's resignation

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post