` ट्रंप के शपथ लेते ही प्रदर्शनों का दौर शुरू, पुलिस ने 90 लोगों को हिरासत में लिया
Latest News


ट्रंप के शपथ लेते ही प्रदर्शनों का दौर शुरू, पुलिस ने 90 लोगों को हिरासत में लिया

Trump's vow only the start of the demonstrations, police detained 90 people share via Whatsapp

वाशिंगटनः अमेरिका के अपने 45वें राष्ट्रपति के रुप में डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत करने के साथ ही पुलिस ने ट्रम्प के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह स्थल से कुछ ही दूरी पर ‘‘तोड़फोड़' में शामिल करीब 100 विरोध प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। आज का दिन अमेरिका में ट्रम्प के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के अलावा छिटपुट हिंसा और पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्षों के भी नाम रहा। अपनी आवाज बुलंद करने के लिए आज सुबह से यहां बडी संख्या में विरोध प्रदर्शनकारी जमा हुए थे और उन्होंने नये प्रशासन की कथित विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किए. वाशिंगटन के मुख्य इलाके में नकाबपोश विरोध प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष हुए। यह जगह नये राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित सैन्य परेड के रास्ते से थोडी ही दूरी पर है। इसे पहले नेशनल प्रेस क्लब के बाहर एक ट्रंप विरोधी प्रदर्शन का आयोजन किया गया जहां पुलिस ने लोगों को तितर-वितर करने के लिए पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया। पुलिस की ओर से मिर्ची स्पे्र का इस्तेमाल किये जाने के साथ कुछ प्रदर्शनकारियों ने भीड के बीच में धुएं के गोले छोड़े। समाचार चैनल एनबीसी न्यूज के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने एक इमारत की दीवार पर प्रोजेक्टर के माध्यम से दो संदेश दिखाया जिनमें से एक में कहा गया है कि ‘‘कू्रर राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जाए।' एक प्रदर्शनकारी ने ट्रंप स्टाइल की टोपी जलाई। हजारों प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के विरोध में ‘यूएस कैपिटोल' की ओर मार्च किया। देसबा रोजास नामक एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘वे श्वेत नस्ली फासीवादी लोग हैं।' शपथ ग्रहण से पहले प्यू रिसर्च सेंटर ने अपने ताजा सर्वेक्षण में कहा कि अधिकतर लोग मानते हैं कि देश पूरी तरह बंट चुका है। सर्वेक्षण में शामिल 86 फीसदी लोगों ने कहा कि अतीत के मुकाबले आज का अमेरिका राजनीतिक रुप से अधिक बंट चुका है।

Trump's vow only the start of the demonstrations, police detained 90 people

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी