` ट्रंप की चीन को धमकी, कोरोना का जिम्मेदार निकलने पर भुगतने होंगे परिणाम
Latest News


ट्रंप की चीन को धमकी, कोरोना का जिम्मेदार निकलने पर भुगतने होंगे परिणाम

Trump threats to China, will face consequences if responsible for spreading coronavirus share via Whatsapp

Trump threats to China, will face consequences if responsible for spreading coronavirus


अंर्तराष्ट्रीय डेस्कः
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे इस महामारी के फैलाव के लिए जिम्मेदार हैं तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से वार्ता में चीन पर एक बार फिर से हमला बोला। साथ ही उन्होंने अमेरिका में कोरोना के बचाव से उठाए जा रहे कदमों की भी प्रशंसा की।

सच का पता अवश्य लगाएंगे ट्रंप...


 ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका उन खबरों पर खास ध्यान दिया जा रहा है जिनमें दुनियाभर के भीतर लाखों की जान का दुश्मन कोरोना वायरस चीनी शहर ‘वुहान’ की प्रयोगशाला से पैदा होने का दावा किया गया है। ट्रंप ने यह बात तब कही जब व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने पूछा कि क्या वुहान लैब से कोविड-19 के प्रसार की जांच होगी? ट्रंप ने कहा, ‘हम देख रहे हैं। इसमें कुछ सच्चाई तो नजर आती है।’

पिछले दिनों चीन स्थित वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से कोरोना वायरस के लीक होने की पुष्टि की गई थी। ट्रंप ने इन दावों की जांच की पुष्टि की। फॉक्स न्यूज ने अपनी एक खबर में स्पष्ट किया कि अमेरिकी खुफिया कर्मचारी प्रयोगशाला और रोगाणु के शुरुआती प्रकोप के बारे में जानकारी एकत्रित रहे हैं।

समाचार चैनल ने सूत्र के हवाले से कहा कि खुफिया विश्लेषक उन घटनाक्रमों को एकत्रित रहे है जिसकी सरकार को जानकारी है और ‘असल में जो हुआ उसकी सही-सही तस्वीर बना रहे हैं।’  ट्रंप ने कहा, ‘कई अजीब चीजें हो रही हैं लेकिन अभी भी  बहुत जांच की आवश्यकता है और हम सच का पता अवश्य लगा लेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘वे (चीन) एक खास तरह के चमगादड़ की बात करते हैं लेकिन वो चमगादड़ उस क्षेत्र में नहीं है क्या आप इस बात पर विश्वास कर सकते हैं। उसे उस मीट क्षेत्र में भी नहीं बेचा गया था। वो 40 मील दूर था।’

अमेरिका से भी अधिक है चीन में मौतों की संख्या

ट्रंप ने दावा किया है कि चीन में कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्या वास्तव में बताई गई संख्या से भी बहुत अधिक है। ट्रंप ने एक ट्वीट में भी स्पष्ट किया कि इस अंजान दुश्मन से होने वाली मौतों का आंकड़ा चीन ने अचानक बढ़ाकर दोगुना कर दिया है, वास्तव  में यह इससे भी ज्यादा है। उन्होंने दावा किया कि यह अमेरिका में हो रही मौतों के आंकड़े से भी कहीं अधिक है।

चीनी प्रयोगशाला की आर्थिक सहायता पर लगाम कसेगा अमेरिका

ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका वुहान में चतुर्थ स्तर की एक प्रयोगशाला को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर भी लगाम कसेगा। उन्होंने कहा, ओबामा प्रशासन द्वारा उन्हें 37 लाख डॉलर का अनुदान दिया था। हम इस राशि को जल्द ही बंद करेंगे। कई सांसदों के एक समूह ने सदन और सीनेट नेतृत्व को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के लिए भविष्य में कोरोना वायरस के संबंध में कोई राहत राशि न दी जाए।

Trump threats to China, will face consequences if responsible for spreading coronavirus

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी