` ट्रंप ने पत्रकारों को कहा 'चोर', शर्म है, तो लौटा दो पुलित्जर पुरस्कार
Latest News


ट्रंप ने पत्रकारों को कहा 'चोर', शर्म है, तो लौटा दो पुलित्जर पुरस्कार

Trump told reporters 'thief', return Pulitzer Prize share via Whatsapp

Trump told reporters 'thief', return Pulitzer Prize

न्यूज डेस्क:
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरूवार को उन सभी पत्रकारों को 'चोर' कह दिया जिन्होंने अमेरिकी चुनावों  में रूस के हस्तक्षेप से जुड़ी ख़बरें की थीं। ट्रंप ने कहा कि जिन पत्रकारों ने रूसी जांच की कवरेज के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता था, उन्हें शर्म करनी चाहिए और पत्रकारिता का ये सर्वोच्च सम्मान अब लौटा देना चाहिए। बता दें कि यूएस जस्टिस डिपार्टमेंट ने इस मामले में आरोपी पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन पर से इस मामले में सभी आरोप वापस ले लिए हैं।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा,' वे पत्रकार नहीं हैं। वे चोर है, वे सभी पत्रकार जिन्हें हम पुलित्जर पुरस्कार के साथ देखते हैं उन्हें पुरस्कार लौटाने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए क्योंकि वे सभी गलत थे। आपने आज देखा, और दस्तावेज सामने आ रहे हैं जो कह रहे हैं कि रूस के साथ किसी तरह की मिलीभगत नहीं थी। उन्होंने यह बात तब कही जब न्याय मंत्रालय ने कहा कि वह उनके पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल (सेवानिवृत्त) माइकल फिन के अभियोजन को समाप्त कर रहा है। ट्रंप ने कहा, 'पुलित्जर पुरस्कार लौटाए जाने चाहिए क्योंकि आपको पता है वे गलत काम के लिए दिए गए। उन पुलित्जर पुरस्कारों को तत्काल लौटाया जाना चाहिए और पुलित्जर समिति या जो कोई भी ये पुरस्कार देता है, उनके लिए शर्म की बात है। उन्हें पुलित्जर पुरस्कार उन खबरों के लिए मिले हैं जो गलत साबित हुई। उन्होंने कहा, 'पुलित्जर पुरस्कार उन लोगों को मिलना चाहिए जिन्होंने सही खबर दी थी और मैं आपको उन नामों की भी लंबी सूची दे सकता हूं, और आपको पता होगा कि मैं किसकी बात कर रहा हूं.' ट्रंप ने कहा कि फ्लिन बेकसूर व्यक्ति थे।

Trump told reporters 'thief', return Pulitzer Prize

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी