इंडिया न्यूज सेंटर, भोपाल: दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर बरमसिया के पास एक बेकाबू ट्रक ने परिवार के तीन सदस्यों को कुचल दिया। हादसे में रीना साहा 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। पति विद्यासागर साहा और 12 वर्षीय भतीजा हरे राम साहा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद उग्र ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी है। घायलों को इलाज के लिए मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीना साहा दुमका के चोरकट्टा से बेटी की सालगिरह मना कर वापस घर लौट रही थी।