` ट्राई ने एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर 3050 करोड़ का लगाया जुर्माना
Latest News


ट्राई ने एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर 3050 करोड़ का लगाया जुर्माना

TRAI Airtel, Vodafone and Idea 3050 crore penalty imposed on share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) ने भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर 3050 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है। ट्राई ने कहा रिलायंस जियो को इंटरकनेक्शन सुविधा नहीं देने के कारण यह जुर्माना लगाया जा रहा है। भारती एयरटेल और वोडाफोन प्रति सर्किल (21 सर्किल) के हिसाब से 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आइडिया पर भी इसी हिसाब से 19 सर्किल के लिए जुर्माना लगाया गया है। 5 सितंबर को अपनी सर्विस लॉन्च करने वाली रिलायंस जियो ने ट्राई से शिकायत की थी। जियो की शिकायत थी कि दूसरी टेलिकॉम कंपनियां उसे पर्याप्त संख्या में इंटरकनेक्शन उपलब्ध नहीं करवा रही हैं। इसका नतीजा जियो के नेटवर्क में भारी संख्या में कॉल फेल होने के रूप में सामने आ रहा है। ट्राई ने इसके बाद टेलिकॉम डिपार्टमेंट को तीन बड़ी कंपनियों पर जुर्माना लगाने का सुझाव दिया है। ट्राई ने पाया कि ये कंपनियां लाइसेंस शर्तों को पालन नहीं कर रही हैं। ट्राई ने कहा कि इंटरकनेक्शन नहीं देने का उद्देश्य कंपीटिशन को दबाना है और यह उपभोक्ता हितों के खिलाफ है। हालांकि ट्राई ने लाइसेंस रद्द करने का सुझाव नहीं दिया क्योंकि यह उपभोक्ताओं के लिए असुविधा की बड़ी वजह बन सकता है।

TRAI Airtel, Vodafone and Idea 3050 crore penalty imposed on

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी