जितेंद्र, पठानकोट : सिविल अस्पताल में एसएमओ डा. भूपिंदर सिंह की अगुवाई में चल रही आठ दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशॉप के पांचवें दिन सोमवार को पांच साल तक की उम्र के बच्चों के रोगों व उपचार संबंधी जागरूक करवाया गया। एसएमओ ने कहा कि इस ट्रेनिंग का मुख्य महत्व बच्चों में बीमारियों को जल्दी से जल्दी डीटैक्ट करना है ताकि इलाज जल्दी से जल्दी से शुरू किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने लेबर रूम और एम.एन.सी.यू वार्ड में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस अवसर पर डा. वंदना गोयल, डा. प्रदीप कौर, गाइनीकोलोजिस्ट डा. नीता कोहली, मास मीडिया अधिकारी गुरिंद्र कौर व जिला बीसीसी अमनदीप सिंह उपस्थित थे।