इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड मनोज कुमार शर्मा की मंगलवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मनोज इन दिनों मथुरा में चल रही टॉयलेट एक प्रेम कथा की शूटिंग के दौरान अक्षय के बॉडीगार्ड तैनात किए गए थे। ये हादसा उस वक्त जब मनोज ड्यूटी पर जा रहे थे। पिछले हफ्ते छुट्टी लेने के बाद मनोज अपने घर आगरा में देवरी रोड पर आ गए थे। बुधवार को मनोज को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी इसलिए, वह आगरा में ट्रेन पर चढ़ा। मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर ट्रेन से उतरते समय उसके साथ ये दुर्घटना हो गई। जीआरपी पुलिस के अनुसार, कर्नाटक एक्सप्रेस से गिरने से ये हादसा हुआ है।