` ट्रेन से घर पहुंचने वालों को मानने होंगे, अपने-अपने राज्यों की मेडिकल गाइडलाइन

ट्रेन से घर पहुंचने वालों को मानने होंगे, अपने-अपने राज्यों की मेडिकल गाइडलाइन

people arriving home by train will have to accept the medical guidelines of their respective states share via Whatsapp

people arriving home by train will have to accept the medical guidelines of their respective states

न्यूज डेस्क,नई दिल्ली:
कोरोना वायरस  के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देश भर में ट्रेनों की सर्विस रोक दी गई थी। लेकिन 50 दिनों के बाद मंगलवार से एक बार फिर से पैसेंजर ट्रेन चलने लगी। इससे पहले सिर्फ मालगाड़ी और श्रमिक स्पेशल ट्रेंने ही चल रही थी। रेलवे ने यात्रियों के लिए कई तरह की गाइडलाइन तैयार की है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि राज्य सरकार ट्रेन से पहुंचने वाले यात्रिओं के लिए अलग से मेडिकल गाइडलाइ तैयार करेगी। लेकिन अभी तक राज्य सरकारों की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। हालांकि माना जा रहा है कि वहां भी लोगों को कड़े गाइडलाइन को फॉलो करना होगा।
रेलवे ने दी यात्रिओं को सलाह
सोमवार देर रात रेल मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा था कि इन ट्रेनों से अपने-अपने घर पहुंच कर राज्यों के मेडिकल गाईडलाइऩ का पालन करना होगा। मंत्रालय ने यात्रा करने वालों को सलाह दी है कि ऐसे सभी पैसेंजर अपने-अपने राज्यों के नियमों को जान लें, हालांकि राज्य सरकारों ने अभी तक इन ट्रेनों से पहुंचने वालों को लिए किसी तरह की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है।

people arriving home by train will have to accept the medical guidelines of their respective states

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post