` ट्रेवल कंपनी ने न्यायिक अधिकारी सहित 10 परिवारों को विदेश घुमाने का झांसा देकर लाखों हड़पे

ट्रेवल कंपनी ने न्यायिक अधिकारी सहित 10 परिवारों को विदेश घुमाने का झांसा देकर लाखों हड़पे

Travel company lashes out to ten families, including judicial officer, for making fun of foreign travel share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: एक ट्रेवल कंपनी मेक माई ट्रिप ने जयपुर के एक न्यायिक अधिकारी सहित दस परिवारों को विदेश में घुमाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़प लिए। विदेशी टूर पर गए दस परिवारों के करीब पचास लोग अभी हांग-कांग में ही फंसे है। न्यायिक अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद उनके जानकार वकील ने अशोक नगर थाने में ट्रेवल कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच करेगी। जानकारी के मुताबिक, जयपुर में तैनात एक न्यायिक अधिकारी व उनके रिश्तेदारों ने मेक माई ट्रिप के माध्यम से हांक-कांग व मकाऊ इत्यादी देशों में घुमने के लिए टूर बना कर दिया था। यह परिवार जब चार-पांच दिन पहले हांक-कांग पहुंचे तो वहां ट्रेवल कंपनी का कोई प्रतिनिधी नहीं मिला। शॉपिंग व बच्चों को घुमाने के खर्च से इन लोगों ने अपने स्तर पर होटल बुक कर लिए। कंपनी से जब संपर्क किया तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। इस पर न्यायिक अधिकारी और उनके जानकार वकील प्रवीण कुमार ने अशोक नगर थाने में देर रात ट्रेवल कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी कर लोगों की जान संकट में डालने का मामला दर्ज करवाया है।

Travel company lashes out to ten families, including judicial officer, for making fun of foreign travel

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post