इंडिया न्यूज सेंटर, रुडकी। ट्रेक्टर-ट्राली ने बाइक सवार जीजा साले को कुचल दिया। हादसे में जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साले को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रेक्टर ट्राली चालक का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका।
पुलिस के अनुसार थाना कलियर अंतर्गत चौकी धनौरी के गांव जसवावाला निवासी अमित पुत्र कश्मीरा जीजा मोनू उम्र 35 वर्ष पुत्र नाथीराम निवासी गांव सेलमपुर थाना नागल सहारनपुर उप्र को मंगलवार की सुबह रुड़की से बाइक से लेकर घर लौट रहा था। गांव से बाहर पड़ने वाली आम वाली पुलिया के पास अमित व मोनू पहुंचे ही थे कि पीछे से तेजी के साथ आ रही ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों सड़क पर गिर गए। इस दौरान ट्रेक्टर ट्राली ने जीजा साले को कुचल दिया। दुर्घटना में मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घायल अमित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौकी इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि चालक फरार हो गया। ट्रेक्टर ट्राली के आधार पर चालक का पता लगाया जा रहा है।