इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: ट्विंकल खन्ना ने एक बार फिर निर्माता निर्देशक करण जौहर की बोलती बंद करवा दी। मौका था ट्विंकल की किताब द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद का रिलीज का। लांचिंग समारोह में ट्विंकल ने कहा कि यह किताब फेमिनिस्म की चार कहानियां हैं। उन्होंने कहा कि फेमिनिस्म का मतलब सबके लिए बराबर अपॉर्चुनिटी मांगना है। हमेशा की तरह इस बार भी ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर की बोलती बंद कर दी। बुक लॉन्च को करण जौहर ने होस्ट किया। ट्विंकल की कहानी का एक पैसेज आलिया भट्ट ने पढ़ा। रीडिंग से पहले आलिया भट्ट का इंट्रोडक्शन देते वक्त करण ने कहा, पैसेज पढऩे के लिए जिन्हें मैं बुला रहा हूं उनकी अपनी कहानी काफी दिलचस्प है। एक लडक़ी जिसे एक वक्त यह नहीं पता था कि प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया कौन हैं, वह आज बॉलीवुड की सबसे चहेती कलाकार बन चुकी है। इस पर आलिया का बचाव करते हुए ट्विंकल ने कहा, अब मैं आपसे सिर्फ एक सवाल पूछना चाहती हूं कि एमएनएस का फुलफॉर्म क्या है। इस पर करण चुप हो गए, फिर उन्होंने कहा, मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं। इसके बाद ट्विंकल ने आलिया से कहा, देखा इनको भी कुछ नहीं आता है। नर्वस होने की जरूरत नहीं है।