इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने यूजर को लिमिटेड कैरेक्टर की समस्या निजात दिलाने का ऐलान किया है। ट्विटर ने घोषणा की है कि अब ट्वीट में अटैच किए गए फोटोज, गिफ इमेज या वीडियो 140 कैरेक्टर का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि कंपनी ने अभी इसे टेस्टिंग के लिए छोटे यूजर ग्रुप को ही दिया है। इसके अलावा कंपनी ने ट्विटर में और भी कई बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी ने मई में अपनी इस योजना के बारे में बताते हुए 140 अक्षरों की गिनती के तरीके को बदलने की बात कही थी। ट्विटर के सीईओ और कोफाउंडर, जैक दोरसे ने इस साल अपने प्रोडक्ट को और ज्यादा बेहतर और आसान बनाने की बात कही थी। गौरतलब है कि ट्विटर पर किसी भी ट्वीट के लिए 140 कैरेक्टर लिमिट है। अभी तक फोटो, गिफ इमेज और वीडियो को भी 140 कैरेक्टर लिमिट में ही शामिल किया जाता है लेकिन अब ट्विटर के इस ऐलान के बाद फोटो के अलावा भी आपको 140 कैरेक्टर मिलेंगे।