` डाटा लीक मामला- कांग्रेस ने प्ले स्टोर से हटाया अपना ऐप

डाटा लीक मामला- कांग्रेस ने प्ले स्टोर से हटाया अपना ऐप

Congress Deletes Its Official Mobile Application From Google Play Store share via Whatsapp

 Congress Deletes Its Official Mobile Application From Google Play Store


राहुल ने पूछा-PMO ऐप क्यों नहीं ?

नेशनल डेस्कः
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय के बीच छिड़े ट्विटर युद्ध के बाद डाटा लीक होने की रिपोर्टों के बीच कांग्रेस ने अपने आधिकारिक मोबाइल ऐप ‘विदआइएनसी’ को आज गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया। कांग्रेस ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ‘विदआइएनसी’ एप का इस्तेमाल सिर्फ ‘सोशल मीडिया अपडेट’ के लिए किया जा रहा था। गलत यूआरएल चलने और इससे लोगों के गुमराह होने की ऐप को आज सुबह गूगल प्लेस्टोर से हटाना पड़ा।  पार्टी ने यह भी कहा कि ‘विदवाआइएनसी’ ऐप का इस्तेमाल सिर्फ सदस्यता के लिए किया जा रहा था और करीब पांच माह से यह प्रयोग में नहीं था।

भाजपा ने लगाया कांग्रेस पर आरोप
 अमित मालवीय ने आरोप लगाया था कि ऐप के जरिये लोगों से जुड़े डाटा को सिंगापुर में लीक किया जा रहा है। ट्विटर पर अमित ने तंज करते हुए लिखा था कि- हाय मेरा नाम राहुल गांधी है और मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं। जब आप हमारे आधिकारिक एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपकी सारी जानकारी सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार नमो ऐप के माध्यम से लाखों भारतीयों का निजी डाटाबेस बना रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। राहुल ने ट्वीट में लिखा है कि अगर प्रधान मंत्री के रूप में वह भारत के साथ संवाद करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहता है, तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन इसके लिए आधिकारिक PMO ऐप का इस्तेमाल करें। हालांकि कांग्रेस ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि ऐप बहुत दिनों से बंद था। वहीं राहुल गांधी ने #DeleteNaMoApp की मुहिम के साथ एक और ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नमो एप लोगों की आवाज, वीडियो, दोस्तों और परिवार की जानकारी को छिपकर लीक कर रहा है। राहुल ने कहा कि जीपीएस के जरिये लोगों की लोकेशन को भी ट्रैक किया जा रहा है। राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह बिग बॉस हैं जोकि भारतीयों की जासूसी करना पसंद करते हैं। अब वह हमारे बच्चों का डाटा चाहते हैं। 13 लाख NCC जवानों पर दबाव बनाया गया कि वो नमो एप को डाउनलोड करें। कांग्रेस और बीजेपी के ऐप पर मचे घमासान के बीच खबर सामने आ रही है कि बीजेपी ने नमो ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। गुपचुप तरीके से पॉलिसी को बदल दिया गया है। 

Congress Deletes Its Official Mobile Application From Google Play Store

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post