` डा.अमर सिंह द्वारा छठे सुदामा बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन

डा.अमर सिंह द्वारा छठे सुदामा बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन

Inauguration of sixth Sudama badminton championship by Dr.Amar Singh share via Whatsapp

कैबिनेट मंत्री सिद्धू के ऐच्छिक कोटे में से 5 लाख रुपए देने का किया ऐलान

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
स्थानीय निकाय विभाग, पंजाब के सलाहकार डा.अमर सिंह ने आज छठे सुदामा वैटर्न बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। यहां के सैक्टर-43 स्थित बहुउद्देशीय खेल कंपलैक्स में शुरू हुए इस टूर्नामैंट का उद्घाटन करते डा.अमर सिंह ने स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ़ से उनके ऐच्छिक कोटे में से प्रबंधकों को पाँच लाख रुपए की अनुदान देने का ऐलान भी किया। बैडमिंटन टूर्नामैंट का उद्घाटन करते हुए डा.अमर सिंह ने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा किया जाना था परन्तु जालंधर में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह  के समागम में शामिल होने के कारण वह पहुंच नहीं सकेे परन्तु उन्होंने खिलाडिय़ों के लिए शुभ कामनाएं भेजी और प्रबंधकों को अपने ऐच्छिक कोटे में से 5 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया है। उन्होंने उद्घाटन भाषण को संबोधित करते हुए कहा कि वैटर्न मुकाबले करवाना बहुत बढिय़ा प्रयास है जिससे बुर्जुग नागरिकों और खिलाडिय़ों को हिस्सा लेने का मौका मिलता है।डा.अमर सिंह ने कहा कि मित्रता की गहरी निशानी के तौर पर जाने जाते सुदामा के नाम पर टूर्नामैंट करवाना बहुत बढिय़ा बात है। उन्होंने यह भी कहा कि नशा रहित समाज का सृजन करने में खेल बहुत अहम भूमिका निभाते हैं और ऐसीं कोशिशों जारी रहनी चाहीए हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में बैडमिंटन बहुत प्रसिद्ध खेल है जिसने भारत को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा मान दिलाया है। उन्होंने जहां पुराने खिलाडिय़ों प्रकाश पादुकोण, सैयद मोदी और पुलेला गोपीचन्द का जि़क्र किया वहां आधुनिक दौर में सायना नेहवाल, पी.वी.सिंधू, श्रीकांत ने खेल को बहुत प्रसिद्ध किया है।इस अवसर पर सुदामा खेल परिवार क्लब के प्रधान श्री एस.पी.सिंह, प्रधान श्री चरनजीत सिंह, मुख्य प्रबंधक हरूम राशिद और उप-प्रधान रिआज़ राशिद भी उपस्थित थे। पांच दिवसीय चलने वाले इस टूर्नामैंट में देश भर के समस्त राज्यों समेत इंडोनेशिया से भी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पुरुष वर्ग में 500 और महिला वर्ग में 100 खिलाडी भाग ले रहे हैं। प्रत्येक उम्र वर्ग में पुरुषों के एकल और युगल, महिलाएं के एकल और युगल और मिश्रित युगल के मुकाबले करवाए जा रहे हैं।
------------

Inauguration of sixth Sudama badminton championship by Dr.Amar Singh

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post