इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड से बहुत ही रोचक खबर सामने है। ये खबर है ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की। ये दोनों करण जौहर के टीवी शो कॉफी विद करण के सीजन 5 के दूसरे एपिसोड में मेहमान के रूप में शामिल हुए। शो में ट्विंकल ने अक्षय और अपनी लाइफ के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए जिन्हें जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। ट्विंकल ने शो के दौरान बताया कि जब अक्षय ने उनको शादी के लिए प्रपोज किया तब उनके एक पत्रकार दोस्त ने उनकी मां डिंपल कपाडिय़ा को ये कह दिया कि अक्षय गे हैं। फिर क्या था, डिंपल ने अक्षय के आगे शादी के लिए एक शर्त रखते हुए कहा कि पहले तुम दोनों (ट्विंकल और अक्षय) को एक साल साथ रहना होगा तब मैं तय करूंगी कि शादी होगी या नहीं। आखिरकार एक साल गुजर जाने के बाद ही दोनों की शादी हो पाई। ट्विंकल ने शो के दौरान ये भी खुलासा किया कि जब उन्होंने अक्षय को डेट करना शुरू किया था उस समय वो एक लंबे रिश्ते से बाहर निकली थी।