` डिप्टी कमिश्नर द्वारा पंजीकृत ट्रेवल एजेंटों की सूची प्रशासन की बेबसाईट पर डालने के निर्देश
Latest News


डिप्टी कमिश्नर द्वारा पंजीकृत ट्रेवल एजेंटों की सूची प्रशासन की बेबसाईट पर डालने के निर्देश

List of travel agents registered by the Deputy Commissioner on the website of the Administration share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालन्धर: आम लोगों को अन-अधिकारिक ट्रेवल ऐंजटों के शोषण से बचाने के लिए डिप्टी कमिश्नर वरिंद्र कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को जालंधर जिले के 240 रजिस्टर्ड ट्रेवल एजेंटों की सूची प्रशासन की बेबसाईट पर डालने के निर्देश दिए। आज इस संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी कश्मिनर ने कहा कि आम लोगों की अन-अधिकारिक ट्रेवल एजेंटों द्वारा शोषण के मामले के साथ विश्व स्तर पर देश की छवि खराब होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले से लोगों को बचाने के लिए पंजाब सरकार के फैसले अनुसार ट्रेवल एजेंटों की रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशनों की मांग की है। जिनकी जांच के उपरांत 240 योग्य ट्रेवल एजेंटों, टिकट एजेंटों एवं परामर्श फार्मों की रजिस्ट्रेशन की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा यह फैसला लोगों को अन-अधिकारिक ट्रेवल एजेंटों द्वारा किए जाने वाले शोषण से बचाने के लिए किया गया है। आम लोगों को जिला प्रशासन पास रजिस्टर्ड ट्रेवल एजेंटों की सेवाओं को लेने की अपील करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन अधिकारिक ट्रेवल एजेंटों के बारे जानकारी के लिए जिला प्रशासन की वेबसाईट (जालंधर.निक.इन) पर यह सूची देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी अन-अधिकारिक ट्रेवल एजेंटों के पास जाना लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) गुरमीत सिंह, सहायक कमिश्नर (जनरल) डा. अंकूर महिंन्द्रू ,डीपीआरओ मनिंदर सिंह,एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

List of travel agents registered by the Deputy Commissioner on the website of the Administration

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी