` डिप्टी कमिशनर ने सभी एसडीएम को बाढ़ प्रबंधन से संबंधित कार्यों पर आने वाले खर्च का अनुमान भेजने का दिया निर्देश

डिप्टी कमिशनर ने सभी एसडीएम को बाढ़ प्रबंधन से संबंधित कार्यों पर आने वाले खर्च का अनुमान भेजने का दिया निर्देश

DC asks SDMs to submit detailed estimates for flood protection in district share via Whatsapp

DC asks SDMs to submit detailed estimates for flood protection in district

 
Says it was imperative checking any flood like situation in future


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने सभी सब डिवीज़न के उप मंडल मजिस्ट्रेटों को हिदायतें दी है कि बाढ़ प्रबंधन  के लिए किये जाने वाले कामों सम्बन्धित अनुमान तैयार करके जल्द से जल्द भेजे। बाढ़ प्रबंधन लिए किये जाने वाले प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में मीटिंग की अध्यक्षीय करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दियों में हुई भारी बर्फबारी हमारे लिए चेतावनी है। उन्होंने कहा कि दरिया सतलुज के किनारों के टूटने कारण ज़िला पिछले साल बाढ़ का सामना कर चुका है और इस लिए प्रशासन को इस साल पूरा सावधान हो कर रहना पड़ना है। उन्होंने कहा कि बाढ़ की रोकथाम के लिए किये जाने वाले कामों ऊपर आने वाले खर्च का  अनुमान भेजे ताकि मानसून से पहले पहले सारा काम मुकम्मल किया जा सके। डिप्टी कमिशनर ने उप मंडल मजिस्ट्रेट को कहा कि उन के अधिकार क्षेत्र में बाढ़ से सुरक्षा के लिए दरिया सतलुज के किनारों को मज़बूत करने से सम्बन्धित खर्च किए के अनुमान तैयार किये जाएँ। उन्होंने कहा कि आने वाली मानसून दौरान लोगों की जान, जायदात और पशु धन की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सकेगा। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि यह अनुमान प्रदेश सरकार को मंजूरी  के लिए भेजे जाएंगे जिससे समय पर जंगी स्तर पर काम शुरू किया जा सके। उन्होंने आधिकारियों को कहा कि इस काम में किसी तरह की लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जायेगा और वह ख़ुद समय पर काम को शुरू करने और मुकम्मल होने की निगरानी  करेंगे। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह, उप मंडल मैजिस्ट्रेट अमित कुमार पंचाल, राहुल सिंधु, डा.संजीव शर्मा और विनीत कुमार, सहायक कमिशनर हरदीप सिंह, ज़िला माल अफ़सर जशनजीत सिंह, कार्यकारी इंजीनियर अजीत सिंह राय, राम रत्न  व अन्य भी उपस्थित थे।

DC asks SDMs to submit detailed estimates for flood protection in district

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post