इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: शाहरुख की फिल्म डियर जिंदगी में से पाकिस्तानी एक्टर अली जफर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। गौरी शिंदे की इस फिल्म में अली जफर की जगह ताहिर राज भसीन को साइन कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक ताहिर ने शूटिंग भी शुरू कर दी है और उनके एक गाने की शूटिंग भी पूरी हो गई है। फिल्म में इस गाने में वो आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं और इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल का भारी विरोध हुआ। इसी क्रम में अली जाफर को लेकर डियर जिंदगी के विरोध की संभावना नजर आ रही थी। इसलिए अली जाफर की जगह भसीन को लिया गया।