इंडिया न्यूज सेंटर, फिरोजपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर रविवार को जहां पूरे देश ने याद किया वहीं स्वच्छता अभियान की वर्षगांठ पर कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाए गए। फिरोजपुर मंडल के डीआरएम अनुज प्रकाश के नेतृत्व में रेलवे कॉलोनी, डीआरएम ऑफिस, स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम डीआरएम अनुज प्रकाश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए डीआरएम ने अपनी टीम के साथ कई स्थानों पर खुद सफाई दी। उन झाडिय़ों को साफ किया गया जोकि गंदगी का कारण बन चुकी थीं। इसके अलावा रेलवे कॉलोनी के बाशिंदों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्वच्छता के लिए श्रमदान की महत्ता बताई। डीआरएम ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर भी सफाई का पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है और यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है ताकि गंदगी न फैल सके।