` डी.सी, सी.पी और एस.एस.पी ने जालंधर को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए निर्णायक लडाई लडने की कि घोषणा
Latest News


डी.सी, सी.पी और एस.एस.पी ने जालंधर को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए निर्णायक लडाई लडने की कि घोषणा

DC, CP AND SSP ANNOUNCE TO WAGE A DECISIVE WAR FOR MAKING JALANDHAR DRUG FREE DISTRICT share via Whatsapp

 DC, CP AND SSP ANNOUNCE TO WAGE A DECISIVE WAR FOR MAKING JALANDHAR DRUG FREE DISTRICT

·       SAY THE WAR AGAINST DRUGS TO BE TAKEN AT THE GRASS ROOT LEVEL


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और सीनियर पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल ने जालंधर को पूरी तरह से नशा मुक्त जिला बनाने के लिए नशे के विरुद्ध निर्णायक लडाई लडने की घोषणा की है । आज यहाँ मुख्य विभागों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और सीनियर पुलिस कप्तान ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की वचनबद्धता के अनुसार जिला प्रशासन जालन्धर को नशा मुक्त बनाने के लिए वचनबद्ध है।  उन्होने कहा कि डैपो और बड्डी नशा विरोधी मुहिम को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की आवश्यकता है। आधिकारियों ने कहा नौजवानों की अथाह शक्ति को रचनात्मिकता की तरफ लगाना समय की आवश्यकता है । डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और सीनियर पुलिस कप्तान ने कहा कि नशें के विरुद्ध लडाई का ढांचा पहले ही स्थापित कर दिया गया है अब प्रशासन की नशे की लत को खत्म करने के लिए अंतिम रूप देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में सिविल और पुलिस प्रशासन की तरफ से एक प्रभावशाली रोड मैप तैयार किया जायेगा।  जिससे नशे के विरुद्ध मुहिम को और  मजबूत किया जायेगा। आधिकारियों ने कहा कि नशे के विरुद्ध इस मुहिम को सफल बनाने के लिए कोई कमी शेष नहीं छोडी जायेगी। डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और सीनियर पुलिस कप्तान ने आगे कहा कि जिला में नशे पर प्रभावशाली ढंग से काबू पाने के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे। जनता के पूर्ण समर्थन और सहयोग की माँग करते हुए उन्होने कहा कि नशों के विरुद्ध यह लडाई उनकी भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकती। आधिकारियों ने कहा कि नशे को पूरी तरह खत्म करने के लिए जिले  में निरंतर प्रयास किये जाएंगे। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. गुरिन्दर चावला, डी.एम.सी डा. ज्योति शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी  हरिन्दरपाल सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल अवस्थी और अन्य भी उपस्थित थे।

DC, CP AND SSP ANNOUNCE TO WAGE A DECISIVE WAR FOR MAKING JALANDHAR DRUG FREE DISTRICT

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी