` डी.सी द्वारा नूरमहल के सरकारी कार्यालयों के रिकार्ड की जांच
Latest News


डी.सी द्वारा नूरमहल के सरकारी कार्यालयों के रिकार्ड की जांच

DC CONDUCTS INSPECTIONS IN GOVERNMENT OFFICES OF NURMAHAL share via Whatsapp

 DC CONDUCTS INSPECTIONS IN GOVERNMENT OFFICES OF NURMAHAL

MOVE AIMED AT STREAMLINING WORKING OF GOVERNMENT OFFICES IN THE DISTRICT TO FACILITATE PEOPLE



लोगों को समय अनुसार एवं बढिय़ा सुविधा देना और जिले के कार्यालयों के कामकाज को सुचारू बनाना मुख्य उदेश्य

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
जिले में लोगों को बढिय़ा सुविधा देने और कार्यालय के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए डिप्टी कमिशनर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने आज नूरमहल के अलग-अलग सरकारी कार्यालयों जिस में नायब तहसीलदार, नगर कौंसिल और बी.डी.पी.ओ के रिकार्ड की जांच की है। डिप्टी कमिशनर ने इन अलग अलग कार्यालयों में तीन घंटे बिताऐ और आधिकारियों को कहा कि लोगों को अपना काम करवाने के लिए किसी किस्म की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होने कहा कि चैकिंग का मुख्य उदेश्य काम में गलतियाँ निकालना नहीं है बल्कि गलती को सुधार कर कार्यालय के काम को सुचारू बनाना है। डिप्टी कमिशनर ने आधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सही ढंग से रजिस्टर मन्टेन करें । उन्होने कार्यालयों के रिकार्ड रजिस्टर भी चैक किये और आधिकारियों को कार्यालय में काम करवाने आ रहे लोगों को बढ़ी सुविधा प्रदान करने को विश्वसनीय बनाने के लिए कहा। डिप्टी कमिशनर ने कई किताबें और हाजिऱी रजिस्टर भी चैक किया और कार्यालय में किसी भी तरह की पैंडैंसी को ख़त्म करने के लिए कहा। उन्होने आधिकारियों को कहा कि वह व्यवस्था में पारदर्शिता को विश्वसनीय बनायें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये नागरिक केंद्रीय फ़ैसले और सेवाओं का लोग लाभ ले सकें।  शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को बढ़ी सुविधा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है जिससे लोगों को किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। उन्होने आधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि काम में किसी तरह की गलती को सहन नहीं किया जायेगी। इस अवसर पर बी.डी.पी.ओ श्रीमती कुलदीप कौर, फिल्लौर तहसीलदार  तपन भनोट, नायब तहसीलदार  परगन सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।

DC CONDUCTS INSPECTIONS IN GOVERNMENT OFFICES OF NURMAHAL

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी