जितेंद्र, पठानकोट : गुरू नानक देव युनिवर्सिटी कालेज में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया संबंधी जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप की अध्यक्षता प्रिंसिपल भूपिंदर कौर की ओर से की गई। इस दौरान सिविल अस्पताल पठानकोट से डा सुनीता शर्मा, सुजानपुर एसएमओ डा नीरू शर्मा, डा अविनाश शर्मा व विकासदीप सिंह शामिल हुए। डा नीरू शर्मा ने कहा कि डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। इन बीमारियों से बचने के लिए सफाई जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों संबंधी पूर्ण जानकारी दी तथा कहा कि स्वस्थ शरीर व दिमाग के लिए संतुलित आहार जरूरी है। इस अवसर पर प्रिंसिपल भूपिंदर कौर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद किया।