` डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

HEALTH share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर : बरसात में जालंधर में डेंगू के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग व निगम की टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों का सर्वे किया। इस बारे में सिविल सर्जन डा. राजीव भल्ला का कहना है कि इन टीमों ने मॉडल टाऊन, मोता सिंह नगर व मकसूदां के करीब चार सौ घरों में सर्वे किया। इस सर्वे के दौराान कई कूलरों से पानी निकलवा कर उन्हें साफ किया। जांच के दौरान सर्वे टीम को 14 स्थानों पर मच्छरों का लारवा मिला। डेंगू से बचाव के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं। इन उपायों में सबसे बड़ी सावधानी ये है कि घरों, कार्यालयों के ए.सी., कूलर सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें। घरों की छतों पर पड़े टायरों या अन्य टूटे-फूटे सामान में पानी न भरने दें। इसके अलावा टंकियों को जरूर साफ करें।
HEALTH

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post