इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। हाईकोर्ट ने बुधवार को डेंगू को लेकर राज्य सरकार के दो प्रमुख सचिवों को कड़ी फटकार लगाई। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव शहरी विकास डेंगू की रिपोर्ट लेकर कोर्ट में पेश हुए। इस रिपोर्ट में बताया गया कि लखनऊ में डेंगू से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस रिपोर्ट को जान कर कोर्ट हैरान रह गया। इस रिपोर्ट पर जस्टिस एपी शाही और जस्टिस विजय लक्ष्मी की बेंच ने प्रमुख सचिवों को जमकर लताड़ा। कोर्ट ने कहा कि हमने अपने दो वकीलों की डेंगू से मौत पर शोक जाहिर किया है और आप कहते हैं कि डेंगू से सिर्फ एक मौत हुई है। आपकी रिपोर्ट किस तरह से बनी है। कोर्ट ने दोनों सचिवों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।