इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : पंजाब में मलेरिया व डेंगू रोकने के लिए प्रभावशाली कदम उठाने के उदेश्य से स्थानीय सरकार, मेडिकल शिक्षा मंत्री अनिल जोशी ने सभी शहरी स्थानीय संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि वह अपने संबधित क्षेत्रों में डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए फोगिंग करने को यकीनी बनाए। इस संबंध में स्थानीय सरकार विभाग की तरफ से शहरों की संपूर्ण सफाई व एक जगह पर पानी एकत्रित ना होने को यकीनी बनाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इन बीमारियों को रोकने के लिए विभाग के पास फोगिंग के लिए कीटनाशक दवाइयां योग्य मात्रा में उपलब्ध है। जोशी ने संबधित जोनों के चीफ इंजीनियरों को शहरों की अचानक चेकिंग करके नियमित रूप में विभाग के सचिव को रिपोर्ट भेजने के आदेश भी दिए। मंत्री ने राज्य के लोगों को अपील की कि स्वच्छ भारत मिशन को लागू करने में सहयोग दें और अपने इर्दगिर्द को स्वच्छ व हरा भरा रखें जोकि उनके अपने स्वास्थ्य व समूह समुदाय के लिए बेहतर होगा। मंत्री ने चेतावनी दी कि सौंपे गए कार्य को पूरा करने में प्रयोग की गई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।