इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: पंजाब राज्य बाल अधिकार रक्षा कमीशन ने निर्देश जारी करते हुए डेंगू व चिकनगुनिया को रोकने के लिए स्कूल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समूह शिक्षा अधिकारी (एलीमैंटरी, सेकेंडरी), स्थानीय सरकार विभाग को विशेष रूप से इस संबधी निर्देश जारी किए हैं। इस संबंधी हुई बैठक में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य बाल अधिकार रक्षा कमीशन के चेयरमैन सुकेश कालिया ने बताया कि मच्छरों से होने वाले डेंगू व चिकनगुनिया जैसे भयानक बीमारियों के कारण हुई मौतों के केस सामने आ रहे हैं। बच्चे भी इन नामुराद बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इन घटनाओं का गंभीर नोटिस लेते हुए राज्य में बच्चों को महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए स्थानीय सरकार विभाग समूह यूनिसिपल कारपोरेशन /कमेटियों को जिलों के शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में मच्छरों को मारने के लिए फोगिंग करवाने के निर्देश दिए हंै। बैठक में आईएएस सुमेर सिंह गुज्जर सचिव, डिप्टी डायरेक्टर राजविंदर सिंह गिल, कमीशन के सदस्य जगमोहन सिंह, कुलदीप कौर, सतिंदर कौर बिसला, डा. यशपाल खन्ना व वीरपाल कौर दयोल उपस्थित थे।