` डेंगू से बचाएंगी ये जड़ी-बूटियां
Latest News


डेंगू से बचाएंगी ये जड़ी-बूटियां

HEALTH share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: डेंगू और चिकनगुनिया मॉनसून के मौसम में सबसे तेजी से फैलने वाली बिमारी है। डेंगू बुखार बड़ों के मुकाबले बच्चों को ज्यादा जल्दी अपना शिकार बनाता है। डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स का स्तर बहुत तेजी से नीचे गिरने के कारण शरीर में कमजोरी हो जाती है और जोड़ों में कई महीनों तक दर्द बना रहता है। आपके घर या बगीचे में मौजूद कुछ जड़ी-बूटियों के जरिए इस बीमारी से राहत और निजात पाई जा सकती है। तुलसी के पत्ते इस बिमारी में रामबाण इलाज है। दिनभर में तीन से चार बार तुलसी के पत्ते गरम पानी में उबालकर छानकर, पीने से डेंगू रोगी को बहुत आराम पहुंचता है। डेंगू के बुखार में पपीते की पत्तियों भी काफी असरदार है। इसलिए पपीते की पत्तियों का जूस निकाल कर रोगी को पिलाने से प्लेटलेट्स की मात्रा तेजी से बढ़ती है। मेथी के पत्तों की हर्बल चाय से भी डेंगू के वायरस खत्म हो जाते हैं। गिलोय का आयुर्वेद में बहुत महत्व है। यह मेटाबॉलिक रेट बढ़ाने के साथ ही प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत रखने और बॉडी को इंफेक्शन से बचाने में मदद करती है। इसके तनों को उबालकर हर्बल ड्रिंक की तरह पिया जा सकता है। इसमें तुलसी के पत्ते भी डाले जा सकते हैं। इसके अलावा नारियल पानी में पाये जाने वाले एलेक्ट्रोलाइट्स, मिनरल और अन्य जरूरी पोषक तत्व डेंगू के रोगी के लिए लाभदायक हैं
HEALTH

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी