` डेंटल इंप्लांट्स पर सेमिनार का आयोजन

डेंटल इंप्लांट्स पर सेमिनार का आयोजन

HEALTH share via Whatsapp
विक्रम विक्की, जालन्धर : इंडियन डेंटल एसोसिएशन पंजाब की ओर से डेंटल इम्प्लांट्स पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में डा. राकेश यादव, डा. सचिन देव मेहता व डा. रूबी ने बताया कि डेंटल इम्प्लांट्स टाइटेनियम से बनते हैं जोकि समन्वय धातु है। इसे जबड़े की हड्डी में फिक्स किया जाता है और यह हड्डी के साथ जुडक़र फिक्स दांत लगाने के लिए एक मजबूत बेस प्रदान करता है। इस विधि के बारे में उन्होंने उपस्थित लोगों को विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर डा. पुनीत गिरधर, डा. पी.एस. डांग, डा. संजीव कुकरेजा, डा. मनमोहित व डा. अंकुश शर्मा उपस्थित थे।
HEALTH

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post