इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: निजी हॉस्पिटल को एनओसी देने की एवज में नई करेंसी में 1.50 लाख रुपए की घूस लेते हुए नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) दिनेश वर्मा को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ दो दलाल पुष्पेंद्र अग्रवाल व रमेश भी गिरफ्तार किए गए हैं। एसीबी ने दिनेश वर्मा के मानसरोवर में शिप्रापथ पर स्थित मकान नंबर 74/50 पर सर्च किया तो 61 लाख रुपए की नकदी मिली। इनमें से 40 लाख रुपए की राशि 2-2 हजार रुपए के नए नोटों में थी। खान घूसकांड के बाद एसीबी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जब इतनी बड़ी राशि बरामद हुई है। खान घूसकांड में आरोपियों के पास 2.55 करोड़ रुपए की नगदी मिली थी।