जितेंद्र, पठानकोट: मिलावटी दूध की जांच कर आम लोगों को इस बारे में जानकारी देने और मिलावटखोरों के खिलाफ जागरूक करने के लिए डेयरी विकास विभाग की ओर से वार्ड 1 स्थित दूध जांच कैंप लगाया गया। डेयरी विकास की टीम के अधिकारी कुलविंदर सिंह, रोहन कुमार, करण प्रताप सिंह, अश्विनी और विलियम ने क्षेत्रवासियों के लोगों के घरों में दूध के नमूने लेकर उनमें फैट, प्रोटीन, गुणवत्ता, शुगर, सोडा आदि तत्वों की जांच की गई और मौके पर ही रिपोर्ट भी दी। अधिकारी रोहन कुमार ने सिंथेटिक दूध, मिलावटी दूध और बढिय़ा दूध की पहचान के बारे में बताया।